अवनि और प्रणवी ने ऑस्ट्रेलियन वुमैन्स क्लासिक में कट हासिल किया

अवनि और प्रणवी ने ऑस्ट्रेलियन वुमैन्स क्लासिक में कट हासिल किया

अवनि और प्रणवी ने ऑस्ट्रेलियन वुमैन्स क्लासिक में कट हासिल किया
Modified Date: March 15, 2025 / 04:42 pm IST
Published Date: March 15, 2025 4:42 pm IST

कोफ्स हार्बर, 15 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत और प्रणवी उर्स ने यहां बारिश से प्रभावित ऑस्ट्रेलियन वुमैन्स क्लासिक में कट हासिल किया जबकि इनसे ज्यादा अनुभवी दीक्षा डागर ऐसा करने में विफल रहीं।

पहले दौर में 72 का कार्ड खेलने वाली अवनि ने दूसरे दौर में इवन पार 70 का स्कोर बनाया जिससे 36 होल में वह दो ओवर पर थीं। अपने पहले ही सत्र में खेल रही अवनि संयुक्त 40वें स्थान पर बनी हुई हैं।

प्रणवी उर्स (73-71) ने संयुक्त 60वें स्थान पर रहकर कट हासिल किया। शीर्ष 60 गोल्फर अंतिम दौर खेलेंगी।

 ⁠

दो बार की लेडीज यूरोपीय टूर की विजेता दीक्षा डागर 74 और 73 के कार्ड खेलकर कट से चूक गई जो चार ओवर का था।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में