अवनि आखिरी दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संयुक्त पांचवें स्थान पर रही

अवनि आखिरी दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संयुक्त पांचवें स्थान पर रही

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 09:04 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 9:04 pm IST
अवनि आखिरी दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संयुक्त पांचवें स्थान पर रही

हुलेनकोर्ट (बेल्जियम), 15 जून (भाषा) भारत की अवनि प्रशांत शुरुआती तीन दौर के अपने शानदार प्रदर्शन को चौथे दौर में बरकरार नहीं रखने के कारण हुलेनकोर्ट महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर रहीं।

लेडीज यूरोपीय टूर पर यह हालांकि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह हीरो वुमेन इंडियन ओपन 2023 में एमेच्योर खिलाड़ी के तौर पर संयुक्त पांचवें स्थान पर रही थी।

अवनि ने आखिरी दौर में तीन ओवर 75 का निराशाजनक कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर सात अंडर 285 रहा।  

अवनि आखिरी दिन शुरुआती दो होल में बोगी करने  के बाद दबाव में आ गयी। उन्होंने नौवें होल में अपना तीसरा बोगी किया लेकिन 13वें होल में बर्डी के साथ कुछ वापसी की। वह हालांकि आखिरी होल में भी बोगी कर बैठी।

अन्य भारतीयों में दीक्षा डागर (72) एक-अंडर पर 23वें स्थान पर रहीं, जबकि त्वेसा मलिक (76) 48वें स्थान पर रहीं। दीक्षा ने दो बर्डी और दो बोगी कीं।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)