लंका प्रीमियर लीग खेलेंगे बाबर, शाकिब , मिलर
लंका प्रीमियर लीग खेलेंगे बाबर, शाकिब , मिलर
नयी दिल्ली, पांच जुलाई ( भाषा ) बाबर आजम, शाकिब अल हसन और डेविड मिलर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे 30 जुलाई से शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे ।
स्टार स्पोटर्स भारत , श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव में लीग का प्रसारण करेगा ।
श्रीलंका के तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका भी लीग में दिखेंगे । इसके मैच कोलंबो अज्ञैर कैंडी में खेले जायेंगे ।
इसमें पांच टीमें कोलंबो स्ट्राइकर्स, दाम्बुला औरा, गॉल टाइटंस, जाफना किंग्स और बी लव कैंडी भाग लेंगे ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



