World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान टीम के लिए आई बुरी खबर, इस बीमारी के चपेट में आए कई खिलाड़ी

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई स्टार क्रिकेटर्स

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान टीम के लिए आई बुरी खबर, इस बीमारी के चपेट में आए कई खिलाड़ी

World Cup 2023

Modified Date: October 17, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: October 17, 2023 5:27 pm IST

नई दिल्ली : World Cup 2023: वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई स्टार क्रिकेटर्स वायरल बुखार की चपेट में आ गए हैं। टीम के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चार से पांच खिलाड़ी सीने में गंभीर संक्रमण से पीड़ित हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें तेज बुखार और वायरल संक्रमण हो गया है।

यह भी पढ़ें : CG Vidhansabha Chunav 2023: चुनाव से पहले फिर गरमाया बिरनपुर हिंसा का मामला, केदार गुप्ता ने सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप 

पाकिस्तान टीम पर आई बड़ी मुसीबत

World Cup 2023:  बता दें कि पाकिस्तान को बीते शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर्स को इसके बाद से ही लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेलना है। इस बड़े मुकाबले से पहले ये पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका लग गया है।

 ⁠

अस्त-व्यस्त हुई पाकिसातनी टीम की तैयारियां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारियां अस्त-व्यस्त हो गई हैं, क्योंकि कई प्रमुख खिलाड़ी छाती में वायरल संक्रमण का शिकार हो गए हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टूर्नामेंट की राह में और भी चिंताएं पैदा हो गई हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वायरल बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में आ गए है। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए एंटीबायोटिक ड्रिप और चिकित्सा सहायता ली है।

यह भी पढ़ें : GGP First List: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, देखें लिस्ट 

तेज बुखार की चपेट में अब्दुल्ला शफीक

World Cup 2023:  पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी तेज बुखार है। डॉक्टर फिलहाल अब्दुल्ला शफीक की स्थिति की जांच कर रहे हैं।इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जमान खान भी वायरल संक्रमण से प्रभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गईं।

उसामा मीर को रखा गया क्वारंटाइन में

वायरल संक्रमण से प्रभावित खिलाड़ियों में लेग स्पिनर उसामा मीर भी शामिल हैं, जो पांच दिनों तक इस बीमारी से जूझते रहे और एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया। कोविड-19 और डेंगू के अलावा मीर के किए गए सभी मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें : CG Vidhansabha Chunav 2023: आखिर क्यों बौखलाई हुई है रेणुका सिंह? संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला बताई वजह 

क्रिकेटरों में की हालत में हो रहा सुधार

World Cup 2023:  मीर ने अब सुधार किया है और वह एक बार फिर चयन के लिए उपलब्ध हैं। इन चुनौतियों के बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर ने खुलासा किया है कि क्रिकेटरों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और वे सुधार की राह पर हैं। स्थिति की गंभीरता तब साफ हो गई जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण आज का अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया। यह देखना बाकी है कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप अभियान पर इस झटके का क्या प्रभाव पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.