IND vs ENG 4th Test Match: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, अर्शदीप चौंथे टेस्ट से, तो सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज ऑलराउंडर, BCCI ने की घोषणा
IND vs ENG 4th Test Match: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से और नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
IND vs ENG 4th Test Match/ Image Credit: BCCI X Handle
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
- भारत की टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है।
- चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है।
नई दिल्ली: IND vs ENG 4th Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम फ़िलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं और टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत की टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई बुधवार से खेला जाएगा। चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से और नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI की तरफ से इस बात की पुष्टि करते हुए अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। चौथा टेस्ट भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है। ऐसे में दोनों प्लेयर्स का टीम में ना होना टीम के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है।
BCCI ने बयान में कही ये बात
IND vs ENG 4th Test Match: नितीश रेड्डी को लेकर आधिकारिक बयान BCCI ने कहा कि, “ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश जल्द ही भारत लौट जाएंगे. टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।” वहीं BCCI ने अर्शदीप को लेकर दिए गए अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, “अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं।” माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप को चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अब संभव है कि प्लान के विपरीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेले।
टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड
IND vs ENG 4th Test Match: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

Facebook



