बदानी ने खराब लय में चल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क का समर्थन किया

बदानी ने खराब लय में चल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क का समर्थन किया

Modified Date: April 18, 2025 / 08:57 PM IST
Published Date: April 18, 2025 8:57 pm IST

अहमदाबाद, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने उम्मीद जताई कि खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आगामी आईपीएल मैचों में अच्छे प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने यहां शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच में फाफ डुप्लेसी की उपलब्धता पर चुप्पी बनाए रखी।

फ्रेजर-मैकगर्क इस साल फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने छह मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र नौ मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे।

इस युवा सलामी बल्लेबाज के खराब लय के बावजूद दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम छह मैचों में से पांच जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर है।

बदानी ने संकेत दिया कि टीम उनके साथ बनी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह (फ्रेजर-मैकगर्क) ऐसा खिलाड़ी है जो हमें शानदार शुरुआत देता है और हम मानते हैं कि वह मैच विजेता है। हां, पिछले साल की तुलना में इस साल उसके आंकड़े अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन हम एक टीम के रूप में मानते हैं कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारी स्थिति छह मैचों में पांच जीत के साथ अच्छी है। यह हमें उनके जैसे खिलाड़ी को एकादश में रखने का साहस देता है और वह अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह हमारे लिए शानदार दिन होगा।’’

दिल्ली के उपकप्तान डुप्लेसी ने 10 अप्रैल से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी।

बदानी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में टीम के संयोजन के बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता, चाहे वह (डुप्लेसी) तैयार हो या नहीं, हमें कल इंतजार करना होगा और देखना होगा।’’

 उन्होंने कहा कि पांच जीत के बाद टीम अच्छी स्थिति में है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

लेखक के बारे में