एयरोइंडिया शो में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बनी स्वदेशी विमान तेजस की को-पायलट

एयरोइंडिया शो में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बनी स्वदेशी विमान तेजस की को-पायलट

एयरोइंडिया शो में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बनी स्वदेशी विमान तेजस की को-पायलट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 23, 2019 11:04 am IST

बैंगलोर। कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरोइंडिया शो में पीवी सिंधु ने स्वदेशी विमान तेजस में को-पायलट के रूप में उड़ान भरी। ज्ञात हो कि तेजस पूर्ण रूपेण स्वदेशी विमान है। इसमें पीवी सिंधु ने उड़ान भर पहली महिला को-पायलट बंनने का गौरव भी प्राप्त किया है। बता दें कि तेजस का निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है।जो सिंगल इंजन मल्टीरोल लाइट फाइटर प्लेन है।

 

आज एयर शो के आखिरी दिन को महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज एयर शो के कई अन्य प्रदर्शनों में सभी महिला टीमों द्वारा स्टंट का प्रदर्शन किया जा रहा है।अभी पिछले दिनों आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी तेजस में उड़ान भरी थी। उड़ान के बाद बिपिन रावत ने तेजस विमान की तारीफ़ की थी।

 


लेखक के बारे में