बेयरस्टो और राशिद खान की मदद से एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को हराया

बेयरस्टो और राशिद खान की मदद से एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को हराया

बेयरस्टो और राशिद खान की मदद से एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को हराया
Modified Date: December 18, 2025 / 10:02 am IST
Published Date: December 18, 2025 10:02 am IST

दुबई, 18 दिसंबर (भाषा) इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की 67 रन की शानदार पारी और राशिद खान की उम्दा गेंदबाजी की मदद से एमआई एमिरेट्स ने आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कम स्कोर वाले मैच में दुबई कैपिटल्स पर सात रन की रोमांचक जीत हासिल की।

बेयरस्टो (40 गेंदों में 67 रन) के अर्धशतक के बावजूद एमआई एमिरेट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 137 रन ही बना पाई। कैपिटल्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 34 रन देकर तीन जबकि जवादुल्लाह ने सात रन देकर दो विकेट लिए।

दुबई कैपिटल्स की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी तरफ से जॉर्डन कॉक्स ने 46 और शयान जहांगीर ने 34 रन बनाए।

 ⁠

राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एमआई एमिरेट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड और नवीन उल हक ने भी दो-दो विकेट लिए।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में