बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज को एक साल के लिए एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया

बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज को एक साल के लिए एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया

बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज को एक साल के लिए एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया
Modified Date: June 12, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: June 12, 2025 9:11 pm IST

ढाका, 12 जून (भाषा) ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को बृहस्पतिवार को एक साल के लिए बांग्लादेश का एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया गया। अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैच की श्रृंखला में वह पहली बार टीम की कमान संभालेंगे।

मेहदी एकदिवसीय टीम की कमान नजमुल हुसैन शंटो से संभालेंगे जो टेस्ट कप्तान बने रहेंगे। लिटन दास टी20 में बांग्लादेश की अगुआई करते रहेंगे।

बांग्लादेश 17 जून से 16 जुलाई तक दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। टीम इसके बाद अगस्त में घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ तीन-तीन मैच की एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलेगी।

 ⁠

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में 27 वर्षीय मेहदी ने कहा, ‘‘बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।’’

मेहदी ने मार्च 2017 में पदार्पण करने के बाद से अब तक 105 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें दो शतक और छह अर्द्धशतक की मदद से 1,617 रन बनाए हैं और 110 विकेट भी लिए हैं।

मेहदी ने कहा, ‘‘देश का नेतृत्व करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और मैं बोर्ड द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए आभारी हूं। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है। हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा और विश्वास है। मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करें और बिना किसी बाधा के खेलें तथा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखें।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में