पहले टेस्ट में हार के बावजूद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बांग्लादेश

पहले टेस्ट में हार के बावजूद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बांग्लादेश

पहले टेस्ट में हार के बावजूद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बांग्लादेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: February 10, 2021 2:24 pm IST

ढाका, 10 फरवरी ( एपी ) पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की करिश्माई जीत के बावजूद बांग्लादेश के हौसले टूटे नहीं है और वह गुरूवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच के जरिये वापसी को बेताब है ।

कप्तान मोमिनुल ने कहा कि उनकी टीम दूसरा टेस्ट जीतकर प्रतिष्ठा बचाने के लिये उतरेगी ।

चटगांव में रविवार को मिली हार के बाद उन्हें आत्ममंथन का समय मिल गया ।

 ⁠

मोमिनुल हक ने कहा ,‘‘ अतीत में जो हुआ , उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं । पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक बातें रही और हम उसी पर फोकस करना चाहते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है ।’’

बांग्लादेश को हरफनमौला शाकिब अल हसन की कमी खलेगी जो जांघ की चोट के कारण बाहर हैं । सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम भी कूल्हे की चोट के कारण बाहर है ।

मोमिनुल ने उम्मीद जताई कि शाकिब की जगह खेल रहे सौम्य सरकार अपनी उपयोगिता साबित करेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ शाकिब के नहीं होने के कारण हमें टीम में दो बदलाव करने पड़े । हमने उसकी जगह ऐसे खिलाड़ी को लिया है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सके । शाकिब की गैर मौजूदगी के बारे में ज्यादा बात करना ठीक नहीं है । हमें उपलब्ध संसाधनों से ही काम चलाना होगा ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में