बार्सिलोना की हार, ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका गंवाया | Barcelona lose, miss chance to take lead in La Liga

बार्सिलोना की हार, ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका गंवाया

बार्सिलोना की हार, ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका गंवाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 30, 2021/4:41 am IST

मैड्रिड, 30 अप्रैल (एपी) बार्सिलोना ने ग्रेनाडा से 2-1 की हार के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया।

लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ग्रेनाडा ने दूसरे हाफ में दो गोल करके उलटफेर भरी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से डार्विन माचिस ने 63वें और जार्ज मोलिना ने 79वें मिनट गोल किये।

बार्सिलोना के अब 33 मैचों में 71 अंक हैं और वह पहले की तरह एटलेटिको मैड्रिड (33 मैचों में 73 अंक) और रीयाल मैड्रिड (33 मैचों में 71 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

ग्रेनाडा के 33 मैचों में 45 अंक हो गये हैं और वह आठवें स्थान पर बना हुआ है।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers