Barinder Sran retires: भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा
Barinder Sran retires: भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा
Barinder Sran retires
नई दिल्ली: Barinder Sran retires अगले महीने सितंबर में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह दिया है। 31 साल के बरिंदर भारतीय क्रिकेट टीम से 8 साल से बाहर चल रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बरिंदर ने 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने अचानक गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया।
Barinder Sran retires उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान इंस्टाग्राम के जरिए की है। सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए 31 साल के बरिंदर ने कहा कि यह संन्सास लेने का ‘सही’ समय है. बरिंदर ने 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। फिर 2016 में भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले।
बरिंदर सरां ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपने सफर को कृतज्ञता के साथ देखता हूं। 2009 में मुक्केबाजी से क्रिकेट में आने के बाद इस खेल ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरे लिए भाग्यशाली बन गई। और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के रास्ते खुल गए। जिसका परिणाम 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च सम्मान के रूप में सामने आया।’ भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था। लेकिन मैं इसकी यादें हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा, मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।’
View this post on Instagram

Facebook



