नई दिल्लीः team got punishment in Big Bash League क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी ऐसी गलतियां हो जाती है, जिसकी सजा पूरी टीम को भुगतनी पड़ जाती है। ऐसा की कुछ वाक्या बिग बैश लीग के एक मुकाबले में देखने को मिला। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस टीम को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ गलती की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल, टिम डेविड ने होबार्ट हरिकेंस की बैटिंग के दौरान शॉर्ट रन लिया। इसके बाद अंपायर उन्हें जानबूझकर शॉर्ट रन लेने का दोषी मानते हुए 5 रनों की पेनल्टी लगाई। बीबीएल में ये पहली बार है कि जब किसी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई गई है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
team got punishment in Big Bash Leagueहोबार्ट हरिकेंस की पारी की आखिरी बॉल के दौरान होबार्ट के बल्लेबाज टिम डेविड ने यॉर्कर लेंथ की डिलीवरी को लॉन्ग-आन की तरफ खेला। इसके बाद दोनों बल्लेबोजों ने 2 रन लिए। लेकिन रन लेते समय डेविड ने फिनिशिंग लाइन को नहीं छुआ था। दो रन लेने के चक्कर में वो एक रन शॉर्ट भागे। डेविड को जानबूझकर एक रन शॉर्ट लेने का दोषी पाया गया और विपक्षी टीम को पेनल्टी के तौर पर पांच रन दे दिए गए। इसका नतीजा ये हुआ कि जब मेलबर्न स्टार्स बैटिंग करने उतरी तो उसके खाते में 5 रन पहले से ही जोड़ दिए गए।
Read more : छत्तीसगढ़ : पंचायत चुनाव की तरीखों का ऐलान, 20 जनवरी को मतदान और मतगणना, आज से आचार संहिता लागू
होबार्ट हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई। इसी के साथ होबार्ट हरिकेन ने 24 रनों से मैच जीत लिया।
Stars will start their innings with 5 free runs courtesy of this… #BBL11 pic.twitter.com/lz9tRxNLLB
— KFC Big Bash League (@BBL) December 24, 2021