MI vs PBKS Qualifier-2 Latest Update

MI vs PBKS Qualifier-2: मुंबई और पंजाब के बीच फाइनल की जंग आज, छठे ख़िताब की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी हार्दिक की सेना

MI vs PBKS Qualifier-2: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में क्वालीफ़ायर-2 खेला जाएगा।

MI vs PBKS Qualifier-2: मुंबई और पंजाब के बीच फाइनल की जंग आज, छठे ख़िताब की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी हार्दिक की सेना

MI vs PBKS Qualifier-2/ Image Credit: @stumpnbails

Modified Date: June 1, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: June 1, 2025 2:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज क्वालीफ़ायर-2 खेला जाएगा।
  • यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
  • इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का सपना टूट जाएगा।

अहमदाबाद: MI vs PBKS Qualifier-2: IPL देखने वाले क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज क्वालीफ़ायर-2 खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का सपना टूट जाएगा। ऐसे में आज दर्शकों को IPL 2025 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम भी मिल जाएगी, लेकिन अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो एक टीम बिना खेले ही बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: MP Honey Trap Case: हनी ट्रैप का खौफनाक खेल! अधेड़ को नग्न कर पीटा, वीडियो से ब्लैकमेल कर लूटे लाखों, अब महिला समेत चार आरोपी सलाखों के पीछे

पंजाब को करना पड़ेगा मुंबई की चुनौती का सामना

MI vs PBKS Qualifier-2:  अपने पहले खिताब की कवायद में लगी पंजाब किंग्स की टीम को IPL 2025 के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को यहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे निश्चित तौर पर उसका आत्मविश्वास डिग गया होगा। पंजाब किंग्स को अगर पहली बार चैंपियन बनना है तो उसे इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल जैसा है।

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में खिताब की प्रबल दावेदार गुजरात टाइटन्स को हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया। इस जीत से मुंबई का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा। आरसीबी और पंजाब किंग्स की तुलना में मुंबई इंडियंस की टीम नॉकआउट चरण में जीत दर्ज करने का अधिक अनुभव रखती है। उसके मुख्य कोच माहेला जयवर्धने के सामने चुनौती अपनी टीम को संगठित रखने की होगी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने हालांकि अभी तक यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। पिछले सत्र में सबसे निचले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंजाब किंग्स में कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी पिछले मैच में मिली करारी हार को भूल जाएं और अपनी ऊर्जा को उन चुनौतियों से लड़ने में लगाएं जो विशेषकर गेंदबाजी विभाग में कुछ खिलाड़ियों के बाहर हो जाने से सामने आई हैं। इससे उसके मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है।

यह भी पढ़ें: Aligarh Road Accident: दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा… दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में चार की मौत,6 घायल, मची चीख पुकार 

पंजाब के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

MI vs PBKS Qualifier-2:  मार्को यानसन की अनुपस्थिति और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की अनुपलब्धता टीम के लिए परेशानी का सबब बन गई है क्योंकि उसने इन खिलाड़ियों की जगह पर जो विकल्प आजमाए वे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। इसकी भरपाई करने के लिए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे और टीम प्रबंधन अब अच्छी तरह से जानता है कि किसी भी विभाग में गलती करने का बड़ा खामियाजा भुगतना होगा। जहां तक मुंबई इंडियंस का सवाल है तो अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुरू में मिले दो जीवनदान का फायदा उठाकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी खेली। रोहित फिर से लय में लौट आए हैं और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के लिए उन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा।

अगर समग्र तौर पर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही है क्योंकि उसने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी टीम काफी हद तक रोहित, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या पर निर्भर रहेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच का नतीजा काफी हद तक गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है जिस पर काफी बड़े स्कोर बने हैं।

यह भी पढ़ें: TIT College Sexual Harassment: भोपाल टीआईटी कॉलेज मामला! डायरेक्टर पर लगे अश्लीलता के आरोपों में नया मोड़, तीन छात्राओं ने आवेदन देकर कह दी ये बड़ी बात

टीम इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिचर्ड ग्लीसन, चैरिथ असलंका।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशाल विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.