Reported By: Amit Verma
,MP Honey Trap Case | Image Source | IBC24
धार: MP Honey Trap Case: जिले के बदनावर से एक चौंकाने वाला हनी ट्रैप मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस मामले में एक अधेड़ व्यक्ति को पहले जाल में फंसाया गया फिर नग्न कर उसके साथ मारपीट की गई और उसे ब्लैकमेल कर 1.58 लाख रुपए की ठगी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।
MP Honey Trap Case: बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह के अनुसार कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ अज्ञात लोग एक अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में पीड़ित व्यक्ति निर्वस्त्र हालत में था और उससे पैसों की मांग की जा रही थी। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी लेकिन वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की।
MP Honey Trap Case: जांच के दौरान सामने आया कि यह पूरा मामला सुनियोजित हनी ट्रैप का है। आरोपी महिला ने अधेड़ को प्रेमजाल में फंसाकर 17 मई 2025 को बदनावर के निचलावास मोहल्ले में एक मकान में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही अधेड़ वहां पहुंचा पहले से मौजूद अन्य आरोपियों उत्तम बैरागी, कमल सियाल, भैय्या जी पटेल और महिला ने मिलकर उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की, उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए 1.58 लाख रुपए वसूल लिए।
Read More : Bhopal News: मिस्टर एंड मिस कॉन्टेस्ट के दौरान हंगामा! बजरंग दल ने मचाया बवाल, पुलिस ने बीच में रोका शो
MP Honey Trap Case: बदनावर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं मुख्य आरोपी प्रद्युम्न उर्फ रॉकी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 61(2)(ए), 115(2), 3(5) BNS व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि वीडियो वायरल न होता तो शायद यह मामला अंधेरे में ही रह जाता। पुलिस ने बिना शिकायत के भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वतः संज्ञान लिया और कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया।