एआईएफएफ ने अंडर-20 महिलाओं के लिए 25,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की

एआईएफएफ ने अंडर-20 महिलाओं के लिए 25,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की

एआईएफएफ ने अंडर-20 महिलाओं के लिए 25,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की
Modified Date: August 10, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: August 10, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को अंडर-20 महिला टीम को 2006 के बाद पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने पर 25,000 डॉलर की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

अंडर-20 महिला टीम सात अंक के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर रही और रविवार को यंगून में मेजबान म्यांमार पर 1-0 की जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया।

पूजा ने 27वें मिनट में निर्णायक गोल दागा। टीम ने इससे पहले इंडोनेशिया के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला था और तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया था। भारत ने क्वालीफायर में एक भी गोल नहीं खाया।

 ⁠

एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 का आयोजन अप्रैल 2026 में थाईलैंड में होना है।

एआईएफएफ ने इसका श्रेय भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से ‘पिछले कुछ वर्षों में निरंतर योजना और विकासात्मक प्रयासों’ को दिया है।

एआईएफएफ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अस्मिता महिला फुटबॉल लीग जैसी पहल ने जमीनी स्तर पर ढांचे को मजबूत किया है जिसके परिणामस्वरूप पिछले वर्ष पंजीकृत महिला फुटबॉलरों की संख्या में ‘232% की वृद्धि’ हुई है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में