बायर्न म्यूनिख बना बुंदेसलीगा चैंपियन

बायर्न म्यूनिख बना बुंदेसलीगा चैंपियन

बायर्न म्यूनिख बना बुंदेसलीगा चैंपियन
Modified Date: May 28, 2023 / 11:01 am IST
Published Date: May 28, 2023 11:01 am IST

बर्लिन, 28 मई (एपी) जमाल मुसियाला के 89वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने कोलोन को 2-1 से पराजित करके जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा का खिताब जीतकर बोरुसिया डोर्टमंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

डोर्टमंड अंतिम दौर के मैच शुरू होने से पहले दो अंक की बढ़त पर था और उसका खिताब जीतना तय लग रहा था लेकिन उसने अंतिम दौर का मैच मेंज के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला।

बायर्न म्यूनिख और डोर्टमंड दोनों के 34 मैचों में समान 71 अंक रहे। बायर्न म्यूनिख ने हालांकि बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर रहकर खिताब जीता।

 ⁠

बायर्न म्यूनिख के रिकॉर्ड 10 साल तक चैंपियन बने रहने के अभियान को समाप्त करने के लिए डोर्टमंड को जीत की जरूरत थी लेकिन वह पिछले 23 साल में प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपनी बढ़त गंवाने वाली पहली टीम बन गई।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में