वाशिंगटन 21 अक्टूबर (भाषा) यूरोपीय फुटबॉल महासंघों के संघ (यूएफा) ने कहा कि बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी सेर्गे गनबरे के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद भी टीम चैम्पियंस लीग में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी।
बायर्न ने मंगलवार को बताया था क 25 साल के गनबरे अपने घर में पृथकवास पर हैं और ‘बेहतर महसूस’ कर रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले टीम के साथ अभ्यास किया था।
यूएफा ने कहा, ‘‘ हम इसकी पुष्टि करते हैं कि बायर्न का मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा।’’
यूएफा के नियमों के मुताबिक अगर 13 खिलाड़ी (एक गोलकीपर सहित) स्वस्थ हो तो टीम मैच खेल सकती है।
जर्मनी के गनबरे ने नेशंस लीग में पिछले मंगलवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेला था। वह शनिवार को बुंदेशलीगा में बायर्न के लिए मैदान पर उतरे थे।
एपी आनन्द पंत
पंत