बीसीबी ने स्वीकार किया कि आईसीसी भारत से बाहर मैच स्थानांतरित करने को राजी नहीं

बीसीबी ने स्वीकार किया कि आईसीसी भारत से बाहर मैच स्थानांतरित करने को राजी नहीं

बीसीबी ने स्वीकार किया कि आईसीसी भारत से बाहर मैच स्थानांतरित करने को राजी नहीं
Modified Date: January 13, 2026 / 04:22 pm IST
Published Date: January 13, 2026 4:22 pm IST

ढाका, 13 जनवरी (भाषा ) आईसीसी ने मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से टी20 विश्व कप के उसके मैच भारत से बाहर कराने की मांग पर पुनर्विचार का अनुरोध किया लेकिन बीसीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं को दोहराते हुए ऐसा करने से इनकार किया है ।

एक बयान में बीसीबी ने कहा कि बोर्ड का फैसला वही है हालांकि आईसीसी ने उसका अनुरोध मानने से इनकार कर दिया है । इसने कहा कि दोनों पक्ष संभावित हल तलाशना जारी रखेंगे ।

बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि सुरक्षा कारणों से विश्व कप के उसके मैच भारत के बाहर कराये जायें लेकिन चूंकि सात फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप का कार्यक्रम तय हो चुका है , लिहाजा आईसीसी ने इस पर स्वीकृति नहीं दी है ।

 ⁠

बीसीबी ने कहा ,‘‘ आईसीसी ने कहा है कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित हो चुका है और बीसीबी से फैसले पर पुनर्विचार के लिये कहा है लेकिन बोर्ड का फैसला नहीं बदलेगा । दोनों पक्ष इसका हल तलाशना जारी रखने पर सहमत हो गए हैं ।’’

बयान में कहा गया ,‘‘ बीसीबी अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ के हितों की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है और आईसीसी से इस मसले पर बातचीत भी जारी रखेगी ।’’

बीसीबी का कहना है कि उसके खिलाड़ियों का भारत जाना सुरक्षित नहीं है लेकिन आईसीसी की जोखिम आकलन रिपोर्ट में टीम को किसी तरह के खतरे की ओर इंगित नहीं किया गया है ।

आईसीसी के साथ बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बीसीबी की ओर से अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और अन्य सीनियर अधिकारियों ने भाग लिया ।

बीसीबी ने कहा ,‘‘ बातचीत के दौरान बीसीबी ने कहा कि टीम को भारत नहीं भेजने के फैसले पर वह अडिग है । बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने का अनुरोध भी दोहराया गया ।’’

बांग्लादेश को लीग चरण में तीन मैच कोलकाता में और एक मुंबई में खेलना है ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में