बीसीसीआई, सीए और ईसीबी का महिला चैम्पियंस लीग का प्रस्ताव
बीसीसीआई, सीए और ईसीबी का महिला चैम्पियंस लीग का प्रस्ताव
नयी दिल्ली, 14 जुलाई ( भाषा ) भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने डरबन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस के दौरान महिला टी20 चैम्पियंस लीग के प्रस्ताव पर चर्चा की ।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तीनों देशों की महिला फ्रेंचाइजी के बीच लीग कराने की संभावना पर बात की । यह 2008 से 2014 के बीच हुई पुरूष क्रिकेट की चैम्पियंस लीग की तर्ज पर होगी ।
आस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग स्थापित लीग है जबकि महिला प्रीमियर लीग की इस साल सफल शुरूआत हुई । इंग्लैंड में महिलाओं की हंड्रेड लीग होती है जिसका अगला सत्र एक अगस्त से शुरू होगा ।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘आईसीसी बैठकों के दौरान यह सुझाव रखा गया । इसके शुरू होने से पहले काफी काम करना होगा । प्रसारकों की रूचि, कैलेंडर में विंडो और खिलाड़ियों की उपलब्धता सब देखना होगा ।’’
सूत्र ने कहा ,‘‘इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट स्थापित है और भारत में तेजी से आगे बढ रहा है । डब्ल्यूपीएल बड़ी हिट रही थी और प्रसारकों की रूचि होने पर चैम्पियंस लीग भी शुरू होगी । अभी लंबा सफर है।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



