BCCI ने बदल दिया इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट, एक टीम को प्रमोट और एक टीम को किया जाएगा रेलीगेट, यहां समझे पूरा गुणा-गणित

BCCI ने बदल दिया इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट, BCCI changed the entire format of this cricket tournament

BCCI ने बदल दिया इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट, एक टीम को प्रमोट और एक टीम को किया जाएगा रेलीगेट, यहां समझे पूरा गुणा-गणित
Modified Date: June 14, 2025 / 10:41 pm IST
Published Date: June 14, 2025 8:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रणजी ट्रॉफी में अब प्लेट ग्रुप से एक टीम ही प्रमोट/रेलीगेट होगी।
  • दलीप ट्रॉफी में क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा टीम चयन किया जाएगा।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग राउंड जोड़ा गया।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला किया कि 2025-26 रणजी ट्रॉफी 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक दो चरणों में एक संशोधित प्रारूप के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें मौजूदा दो टीमों के बजाय प्लेट समूह से एक टीम को रेलीगेट और एक को प्रमोट किया जायेगा। बीसीसीआई ने 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में नौ टीमों को शामिल किया था। इसमें उत्तर पूर्व की टीम भी शामिल है। इससे हालांकि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की गुणवत्ता प्रभावित हुई। मेघालय रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में एलीट डिवीजन में खेला, लेकिन उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

Read More : David Warner On Ahmedabad Plane Crash: ‘अब कभी भी एअर इंडिया से सफर नहीं करेंगे’, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात 

बीसीसीआई के एक दस्तावेज में कहा गया, ‘‘सभी बहु-दिवसीय पुरुष टूर्नामेंट (सीनियर और जूनियर) में 2026-27 सत्र से एक टीम को प्रमोट किया जाएगा और एक टीम को रेलीगेट किया जाएगा।’’ लाल गेंद क्रिकेट में प्रारूप में बदलाव सभी आयु समूहों के बीसीसीआई टूर्नामेंटों पर लागू होगा। रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरा चरण 22 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। नॉकआउट छह से 28 फरवरी तक खेले जाएंगे। दलीप ट्रॉफी की क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी हो गयी है। और यह सत्र का पहला टूर्नामेंट होगा। इसका आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक होगा। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘टीम का चयन क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा।’’ ईरानी कप एक से पांच अक्टूबर तक खेला जायेगा।

 ⁠

Read More: MMTC Ltd Share Price: MMTC के खराब नतीजों के बाद भी शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशक हैरान – NSE:MMTC

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता) सहित सभी एक दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्लेट डिवीजन को  फिर से शामिल किया गया है। पिछले सत्र तक नॉकआउट चरण में टीमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलती थी, लेकिन इस सत्र से शीर्ष टीमों को सुपर लीग में तीन अतिरिक्त मैच मिलेंगे। ग्रुप ए और बी की शीर्ष टीम फाइनल में भिड़ेंगी। पिछले सत्र की सबसे निचली छह टीमें प्लेट ग्रुप का हिस्सा होंगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके साथ ही सफेद गेंद के सभी टूर्नामेंटों में ग्रुप चरण में बराबरी पर रहने वाली टीमों में से आगे बढ़ने वाली टीम का फैसला नेट रन रेट के मुताबिक होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 से 31 जनवरी, 2026 तक होने वाली सफेद गेंद की श्रृंखला के संभावित स्थलों में हैदराबाद (पहला वनडे, 11 जनवरी), राजकोट (दूसरा वनडे, 14 जनवरी), इंदौर (तीसरा वनडे, 18 जनवरी, नागपुर (पहला टी20, 21 जनवरी, रांची (दूसरा टी20, 23 जनवरी), गुवाहाटी (तीसरा टी20, 25 जनवरी), विशाखापत्तनम (चौथा टी20, 28 जनवरी), तिरुवनंतपुरम (पांचवां टी20, 31 जनवरी) शामिल हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।