MMTC Ltd Share Price: MMTC के खराब नतीजों के बाद भी शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशक हैरान – NSE:MMTC

MMTC Ltd Share Price: MMTC के खराब नतीजों के बाद भी शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशक हैरान

MMTC Ltd Share Price: MMTC के खराब नतीजों के बाद भी शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशक हैरान – NSE:MMTC

(MMTC Ltd Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 29, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: May 29, 2025 11:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • खराब नतीजों के बावजूद MMTC के शेयर में 13% से ज्यादा की तेजी।
  • रेवेन्यू और बिक्री दोनों में सालाना आधार पर बड़ी गिरावट।
  • MMTC का कारोबार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैला है, साथ ही विंड पावर प्रोजेक्ट में भी हिस्सेदारी है।

MMTC Ltd Share Price: गुरुवार, 29 मई 2025 को शेयर बाजार में एक अजीब नजारा देखने को मिला जब सरकारी कंपनी MMTC लिमिटेड के शेयर खराब वित्तीय नतीजों के बावजूद 13% से ज्यादा उछल गए। NSE पर यह 78.60 से स्तर पर पहुंच गया। यह उछाल तब देखने को मिला जब कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में बेहद कमजोर नतीजे पेश किए।

मुनाफे में भारी गिरावट

मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मात्र 2.23 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 69.78 करोड़ रुपये था। यानी 96.8% की गिरावट, जिससे लगभग सारा मुनाफा साफ हो गया।

रेवेन्यू और सालाना प्रदर्शन

रेवेन्यू 64% घटकर 0.23 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 0.64 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 54.9% गिरकर 86.63 करोड़ रुपये रहा। बिक्री में भी 49.6% की गिरावट दर्ज हुई।

 ⁠

फिर भी क्यों बढ़ रहा है शेयर?

MMTC Ltd कंपनी के इतने खराब नतीजों के बावजूद निवेशकों की दिलचस्पी में कमी नहीं आई। शेयर मई में 38% और अप्रैल में 7.7% चढ़े। फरवरी से पहले 6 महीनों तक कमजोर रहने के बाद अब रिवर्सल देखा जा रहा है।

52 हफ्ते का ट्रेडिंग रेंज

शेयर जुलाई 2024 में 131.80 रुपये के हाई पर था, जो अब भी उससे नीचे है। लेकिन अप्रैल 2025 में जब यह 44.50 रुपये के लो पर गया था, वहां से अब तक लगभग दोगुना बढ़ चुका है।

MMTC का कार्य क्या है?

बता दें कि, MMTC लिमिटेड 1963 में बनी थी और इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। यह एक बहु-उत्पादक ट्रेडिंग कंपनी है, जो खनिज, सोना-चांदी, कोयला, खाद, कृषि उत्पाद और सामान्य व्यापार में सक्रिय है। कंपनी की उपस्थिति एशिया से लेकर अमेरिका तक फैली हुई है। इसके अलावा, कर्नाटक में एक विंड पावर प्रोजेक्ट भी इसकी भागेदारी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।