BCCI New Rules & Policy: ..तो पूरी जिंदगी नहीं खेल पाएंगे ये इंडियन खिलाड़ी IPL, बीसीसीआई ने ख़त्म की प्लेयर्स की मौज, आप भी पढ़ें ’10प्वाइंट पॉलिसी’..

बीसीसीआई की यह नई '10 प्वाइंट पॉलिसी' खिलाड़ियों को अनुशासन में रखने और उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के उद्देश्य से बनाई गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह नीति भारतीय क्रिकेट को कैसे प्रभावित करती है।

BCCI New Rules & Policy: ..तो पूरी जिंदगी नहीं खेल पाएंगे ये इंडियन खिलाड़ी IPL, बीसीसीआई ने ख़त्म की प्लेयर्स की मौज, आप भी पढ़ें ’10प्वाइंट पॉलिसी’..

BCCI New Rules & Policy | Image- BCCI Official

Modified Date: January 17, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: January 17, 2025 4:53 pm IST

BCCI New Rules & Policy for Indian Cricket Team Players : मुंबई: 2024 का साल भारतीय क्रिकेट के लिए एक तरफ सफलता का जश्न तो दूसरी तरफ असफलताओं की कड़वाहट लेकर आया। साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की, लेकिन साल के दूसरे हिस्से में टीम के प्रदर्शन ने फैंस को मायूस कर दिया। 2024 के स्टार के आखिर महीनों में ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा। यह पहली बार था जब भारत को इस तरह की हार झेलनी पड़ी। पिछले 12 सालों से टेस्ट क्रिकेट में अजेय रही भारतीय टीम के लिए यह हार एक बड़ा झटका साबित हुई।

Read More: भारत दिव्यांग चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में

लेकिन हार का क्रम यही नहीं टूटा बल्कि जारी भी रहा। ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रेस से भी बाहर हो गई।

 ⁠

स्टार खिलाड़ियों पर भड़के फैंस

BCCI New Rules & Policy for Indian Cricket Team Players : टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोच से लेकर खिलाड़ियों तक, सभी आलोचनाओं के घेरे में आ गए। फैंस ने बीसीसीआई के कामकाज पर भी सवाल खड़े किए।

बीसीसीआई की नई ’10 पॉइंट पॉलिसी’

आलोचनाओं से घिरे बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार के लिए ’10 प्वाइंट पॉलिसी’ लागू की है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नई नीति ने खिलाड़ियों की लापरवाहियों पर लगाम कसने का प्रयास किया है। बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स में खेलना अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक मैच नहीं खेलता है, तो उसे इसके लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को सूचित करना होगा। उनकी स्वीकृति के बिना मैच छोड़ने पर खिलाड़ी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

BCCI New Rules & Policy for Indian Cricket Team Players : नई नीति के तहत यदि कोई खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसकी सैलरी और मैच फीस में कटौती की जाएगी। इतना ही नहीं, आईपीएल खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

विदेशी दौरों पर नई पाबंदियां

पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को विदेशी दौरों पर अपने परिवार के साथ बहुत अधिक समय बिताने की अनुमति नहीं होगी। बीसीसीआई की यह नई ’10 प्वाइंट पॉलिसी’ खिलाड़ियों को अनुशासन में रखने और उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के उद्देश्य से बनाई गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह नीति भारतीय क्रिकेट को कैसे प्रभावित करती है।

Read Also: राष्ट्रपति ने पारंपरिक समारोह में दिये राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, पैरा एथलीट रहे आकर्षण का केंद्र

Image

Image

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown