IPL शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर होगा ये धाकड़ प्लेयर!

IPL 2023 : दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL)के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम

IPL शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर होगा ये धाकड़ प्लेयर!

IPL 2023 team captains

Modified Date: February 23, 2023 / 04:44 pm IST
Published Date: February 23, 2023 4:41 pm IST

नई दिल्ली : IPL 2023 : दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL)के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के बाद अब आरसीबी का एक और दिग्गज खिलाड़ी घायल हो गया है। इसके चलते उस खिलाड़ी का IPL के पूरे सीजन में खेल पाने पर संशय है।

यह भी पढ़ें : Khajuraho G20 Summit : सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने किया नंदी की प्रतिमा का अनावरण, शिव मंदिर में पूजन कर जी-20 की सफलता की कामना की 

चोटिल हुए हेजलवुड

IPL 2023 : ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं, उन्हें अकिलिस की चोट से उबरने के कारण कुछ मैचों में ना खेल पाना तय है। ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गया है और इलाज के लिए स्वदेश लौट आया है। यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि RCB का तेज गेंदबाज 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम का पहला मैच खेलने के लिए समय पर फिट होगा या नहीं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Balrampur news: भरी क्लास में छात्राओं ने लाल किए छात्र के गाल, सवाल हल नहीं करने पर शिक्षक ने करवाया ऐसा काम 

वनडे सरीज से भी बाहर हुए हेजलवुड

IPL 2023 : ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका उस समय लगा क्योंकि हेजलवुड भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। अकिलिस को मैनेज करना हेजलवुड के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया और ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस भेजने का फैसला किया। हेजलवुड ने कहा, ‘फिलहाल थोड़ा सा वर्कलोड मैनेजमेंट। बस चोट को ठीक करना है। मैं जब गेंदबाजी कर रहा था तो इसमें परेशानी हो रही थी। शायद ठीक नहीं हुआ।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.