बेनफिका ने रिकॉर्ड 38वीं बार पुर्तगाली लीग का खिताब जीता

बेनफिका ने रिकॉर्ड 38वीं बार पुर्तगाली लीग का खिताब जीता

बेनफिका ने रिकॉर्ड 38वीं बार पुर्तगाली लीग का खिताब जीता
Modified Date: May 28, 2023 / 12:30 pm IST
Published Date: May 28, 2023 12:30 pm IST

लिस्बन, 28 मई (एपी) बेनफिका ने सत्र के अंतिम दिन सांता क्लारा को 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 38वीं बार पुर्तगाली लीग का खिताब अपने नाम किया।

एफसी पोर्टो ने एक अन्य मैच में गुइमारेस को 3-0 से पराजित करके दूसरा स्थान हासिल किया। पिछली बार के चैंपियन एफसी पोर्टो तभी अपने खिताब का बचाव कर पाता अगर सांता क्लारा अंतिम दौर के मैच में बेनफिका को पराजित कर देता।

बेनफिका ने पुर्तगाली लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने के अपने रिकॉर्ड को 38 पर पहुंचा दिया है। यह उसका 2019 के बाद पहला खिताब है। इस बीच पोर्टो ने दो बार जबकि स्पोर्टिंग लिस्बन ने एक बार खिताब जीता था।

 ⁠

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में