झारखंड को नौ विकेट से हराकर बंगाल सेमीफाइनल में

झारखंड को नौ विकेट से हराकर बंगाल सेमीफाइनल में

झारखंड को नौ विकेट से हराकर बंगाल सेमीफाइनल में
Modified Date: February 3, 2023 / 04:40 pm IST
Published Date: February 3, 2023 4:40 pm IST

कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) बंगाल ने शुक्रवार को यहां झारखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बंगाल 2019-20 में फाइनल में पहुंचा था। कोविड के कारण रणजी ट्राफी का एक सत्र नहीं होने के बाद वह पिछले सत्र में सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे बाद में चैंपियन बने मध्य प्रदेश ने हराया था। इस बार भी सेमीफाइनल में बंगाल का मुकाबला मध्य प्रदेश से ही होगा।

झारखंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 162 रन से आगे बढ़ाई। सुप्रियो चक्रवर्ती (41) की अगुवाई में उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 15 ओवर खेलकर बंगाल का इंतजार बढ़ाया। झारखंड की टीम आखिर में 221 रन पर आउट हो गयी।

 ⁠

बंगाल को इस तरह से 67 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर दिया। उसकी तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 28 और सुदीप घरामी ने नाबाद 26 रन बनाए।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में