विश्वास के शानदार प्रदर्शन से बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवास को हराया

विश्वास के शानदार प्रदर्शन से बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवास को हराया

विश्वास के शानदार प्रदर्शन से बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवास को हराया
Modified Date: October 21, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: October 21, 2025 10:10 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) विश्वास एस के शानदार प्रदर्शन से बंगाल वारियर्स ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवास को 44-43 से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

विश्वास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 अंक जुटाए जबकि हिमांशु नरवाल ने भी नौ अंक का योगदान दिया जिससे वारियर्स ने शानदार वापसी करते हुए शीर्ष आठ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी।

थलाइवास के लिए अर्जुन देशवाल ने 20 अंक जोड़े। उन्होंने मौजूदा सत्र में 200 रेड अंक के आंकड़े को भी छुआ। मोईन शफागी ने भी आठ अंक जुटाए लेकिन यह थलाइवास को हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।

 ⁠

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में