मनिंदर सिंह के शानदार खेल से बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

मनिंदर सिंह के शानदार खेल से बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

मनिंदर सिंह के शानदार खेल से बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: January 13, 2022 10:03 pm IST

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कप्तान मनिंदर सिंह के शानदार खेल के दम पर में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में तमिल थलाइवाज को 37-28 से हराया।

   मनिंदर ने सुपर 10 (12 अंक) हासिल किया, जबकि डिफेंडर अमित नरवाल और रण सिंह ने अपने विरोधी टीम के रेडरों को रोके रखा।

थलाइवाज की टीम में मैच में अच्छी शुरुआत की लेकिन वॉरियर्स ने जल्द ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर तक 20-16 की बढ़त हासिल कर ली।

 ⁠

मध्यांतर के बाद वॉरियर्स ने और आक्रामक खेल दिखाया और नरवाल के ‘हाई फाईव (पांच अंक)’ करने के साथ ही टीम ने 11 अंकों की बढ़त कायम कर ली।

गत चैम्पियन ने इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई गलती नहीं की और 37-28 से जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में