मडगांव, पांच फरवरी (भाषा) दो पूर्व चैम्पियनों चेन्नइयन एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फुटबॉल मुकाबला गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ।
दोनों टीमें तमाम प्रयासों के बावजूद गोल नहीं कर सकीं। इस मैच से मिले एक अंक से दोनों का तालिका में स्थान परिवर्तन नहीं हुआ। एक बार की विजेता बेंगलुरू जहां 16 मैचों से 19 अंक लेकर छठे स्थान पर कायम है वहीं दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन भी इतने ही मैचों से 17 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। बेंगलुरू ने इस सत्र का सातवां जबकि चेन्नइयन ने आठवां ड्रॉ खेला।
प्लेऑफ खेलने के लिए दोनों को अब हर मैच में किसी भी हालत में जीत चाहिए और इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों ने दोनों हाफ में पुरजोर कोशिश की लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली।
भाषा नमिता पंत
पंत