छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

बम्बोलिम, 15 फरवरी ( भाषा ) भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मैच में सोमवार को मुंबई सिटी एफसी को 4 . 2 से हरा दिया ।

छेत्री ने 57वें और 90वें मिनट में गोल दागे जो क्लब के लिये उनका 200वां मैच था । वहीं क्लेटन सिल्वा ने पहले और 22वें मिनटमें गोल किया ।

मुंबई के लिये एडम ले फोंड्रे ने 50वें और 72वें मिनटमें गोल किये । मुंबई पहले ही प्लेआफ में जगह बना चुकी है ।

मुंबई 17 मैचों में 34 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरू 18 मैचों में 22 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया है ।

भाषा

मोना

मोना