हुआ हिन, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शौर्य भट्टाचार्य ने लगातार दो होल में ईगल और बर्डी लगाकर तीसरे दौर में छह अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह यहां एशियाई टूर के क्वालीफाइंग स्कूल के अंतिम चरण में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
भट्टाचार्य बीती रात संयुक्त 15वें स्थान पर थे। उन्होंने पहले दो दौर में 70-67 के कार्ड बनाए जिससे वह अब उनका कुल स्कोर 11-अंडर है।
भट्टाचार्य शीर्ष पर चल रहे जापान के टोमोहिरो इशिजाका से एक शॉट पीछे हैं जिन्होंने सात अंडर पार 64 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 12 अंडर हो गया है।
भारत के एक अन्य गोल्फर शुभम जगलान दूसरे दौर के बाद संयुक्त बढ़त बनाए थे। लेकिन वह 18वें होल पर डबल बोगी कर बैठे और सात अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त 10वें स्थान पर खिसक गए।
भाषा नमिता मोना
मोना