एएफसी क्वालीफायर्स से पहले बेंगलुरू एफसी ने तीन कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की

एएफसी क्वालीफायर्स से पहले बेंगलुरू एफसी ने तीन कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की

एएफसी क्वालीफायर्स से पहले बेंगलुरू एफसी ने तीन कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 7, 2021 7:52 am IST

पणजी, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय फुटबॉल क्लब बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को कहा कि उसके खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच तीन कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले हैं।

बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी और स्टाफ 14 अप्रैल को एएफसी क्वालीफायर्स (प्रारंभिक चरण दो) से पहले ट्रेनिंग के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।

ये पॉजिटिव मामले पांच अप्रैल को शुरू हुए टीम के ट्रेनिंग शिविर के दौरान सामने आए हैं।

 ⁠

क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूचना देते हुए कहा, ‘‘गोवा में टीम के शिविर में कोविड-19 के नवीनतम परीक्षण में खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच तीन पॉजिटिव मामले मिले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी की टीम सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए जरूरी एहतियात लेना जारी रखेगी।’’

बेंगलुरू एफसी की टीम बेम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में 14 अप्रैल को नेपाल आर्मी क्लब या श्रीलंका पुलिस की टीम से भिड़ेगी।

इससे पहले बेंगलुरू एफसी के कप्तान और भारत के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। वह हालांकि इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

टीम पिछली इंडियन सुपर लीग के लीग चरण में सातवें स्थान पर रही थी।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में