बेंगलुरू एफसी की टीम मालदीव से लौटी, पृथकवास में गई
बेंगलुरू एफसी की टीम मालदीव से लौटी, पृथकवास में गई
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) अपने तीन खिलाड़ियों द्वारा मालदीव में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के बाद ईगल्स एफसी के खिलाफ एएफसी कप प्ले आफ मुकाबला स्थगित होने पर सोमवार शाम स्वदेश लौट आया।
आईएसएल क्लब ने माले से उड़ान ली और टीम स्थानीय समयानुसार रात लगभग साढ़े आठ बजे बेंगलुरू पहुंची। इसके बाद सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ स्थानीय नियमों के अनुसार अनिवार्य पृथकवास पर चले गए।
मेजबान देश के खेल मंत्री अहमद माहलूफ ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर आईएसएल टीम को देश से जाने को कहा था और क्लब के मालिक पार्थ जिंदल ने भी इससे सहमति जताई थी।
बीएफसी ने बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी के ईगल्स एफसी के खिलाफ 2021 एएफसी कप प्ले आफ चरण मुकाबले को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है जिसकी पुष्टि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने रविवार को की। क्लब अपने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को जल्द से जल्द घर पहुंचाने के लिए इंतजाम कर रहा है।’’
यह मैच मंगलवार को होना था।
माहलूफ ने इस उल्लंघन को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया था।
इससे पहले इस तरह की खबरें आई थी कि क्लब के कुछ खिलाड़ियों को माले की सड़कों पर देखा गया जो पृथकवास के नियमों का उल्लंघन था।
बाद में क्लब में और जिंदल दोनों ने खिलाड़ियों के बर्ताव के लिए माफी मांगी थी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



