बेंगलुरू एफसी ने युवा फारवर्ड हरमनप्रीत सिंह से करार किया

बेंगलुरू एफसी ने युवा फारवर्ड हरमनप्रीत सिंह से करार किया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

बेंगलुरू, 18 जुलाई (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने रविवार को 19 वर्षीय फारवर्ड हरमनप्रीत सिंह से करार की घोषणा की।

ईस्ट बंगाल के पूर्व विंगर हरमनप्रीत ने ईगल्स एफसी के खिलाफ आगामी एएफसी कप प्लेऑफ चरण के मुकाबले से पहले बेंगलुरू की टीम से करार किया है।

हरमनप्रीत 2018 में इंडियन एरोज से जुड़े थे और आई लीग में 14 मुकाबले खेले थे जिसके बाद वह एससी ईस्ट बंगाल से जुड़ गये थे।

हरमनप्रीत फुटबॉलरों के परिवार से हैं, उनके पिता सतनाम सिंह पंजाब पुलिस के लिये खेलते थे जबकि उनके चाचा जेसीटी फगवाड़ा के लिये खेलते थे जिसमें उन्होंने प्रतिष्ठिति डूरंड कप जीता था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर