सुनील छेत्री की मदद से बेंगलुरु एफसी जीता
सुनील छेत्री की मदद से बेंगलुरु एफसी जीता
कोलकाता, 27 नवंबर (भाषा) सुनील छेत्री के अंत में किये गये गोल की मदद से बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मोहम्मडन एससी को 2-1 से शिकस्त दी।
बेंगलुरू एफसी के लिए सुनील छेत्री ने 82वें मिनट में पेनल्टी से गोल किया।
वहीं फ्लोरेंट ओगियर (90 + 9वें मिनट) आत्मघाती गोल कर बैठे जिससे मेहमान टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।
सीजर मांजोकी ने आठवें मिनट में गोल कर मोहम्मडन एससी को 1-0 से बढ़त दिलाई थी।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



