बेंगलुरु ओपन 2026 : पेड्रो मार्टिनेज ने एकल खिताब जीता
बेंगलुरु ओपन 2026 : पेड्रो मार्टिनेज ने एकल खिताब जीता
बेंगलुरु, 10 जनवरी (भाषा) स्पेन के शीर्ष वरीय पेड्रो मार्टिनेज ने शनिवार को यहां एकल फाइनल में कजाखस्तान के टिमोफे स्केटोव को 7-6(5), 6-3 से हराकर बेंगलुरु ओपन 2026 का खिताब जीत लिया।
मार्टिनेज को इस जीत के लिए 33,650 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिला।
वहीं कोलंबियाई निकोलस बैरिएंटोस और अमेरिकी बेंजामिन किट्टे की जोड़ी ने फ्रांस के आर्थर रेमंड और लुका सांचेज को 7-6(9), 7-5 से हराकर युगल खिताब जीतकर 9,900 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार हासिल किया।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook


