भाकर ओलंपिक खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगी

भाकर ओलंपिक खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगी

भाकर ओलंपिक खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: June 29, 2021 11:40 am IST

ओसियेक (क्रोएशिया), 29 जून (भाषा) ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो खेलों के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है।

उन्नीस साल की यह निशानेबाज ओलंपिक जाने वाली भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम मे शामिल निशानेबाज यही से ओलंपिक में भाग लेने के लिए तोक्यो रवाना होंगे।

भाकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ मैं तोक्यो ओलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हूं, ऐसे में अब ओलंपिक संपन्न होने तक सोशल मीडिया से दूर रहूंगी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ देश को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत होगी। आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी।’’

मौजूदा आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वह हालांकि महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को सातवें स्थान पर रही थी, जिसमें राही सरनोबत ने स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में