भाटिया ने रॉकेट क्लासिक के पहले दौर में 68 का कार्ड खेला

भाटिया ने रॉकेट क्लासिक के पहले दौर में 68 का कार्ड खेला

भाटिया ने रॉकेट क्लासिक के पहले दौर में 68 का कार्ड खेला
Modified Date: June 27, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: June 27, 2025 5:13 pm IST

डेट्रोइट (अमेरिका), 27 जून (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने यहां रॉकेट क्लासिक के पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरूआत की जिससे वह संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर बने हुए हैं।

भाटिया ने पांच बर्डी लगाई और एक बोगी कर बैठे जिससे वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के एल्ड्रिच पोटगिटर और अमेरिका के केविन रॉय से छह शॉट पीछे हैं।

पोटगिटर और रॉय ने 10 अंडर 62 के कार्ड खेले।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में