राष्ट्रीय पैरा तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भुवनेश्वर

राष्ट्रीय पैरा तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भुवनेश्वर

राष्ट्रीय पैरा तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भुवनेश्वर
Modified Date: March 22, 2025 / 02:46 pm IST
Published Date: March 22, 2025 2:46 pm IST

भुवनेश्वर, 22 मार्च (भाषा) देश भर के शीर्ष पैरा तलवारबाज 28 से 31 मार्च तक यहां आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अंतर्गत ओडिशा पैरा खेल संघ (पीएसएओ) द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम और कलिंगा खेल परिसर में होगी।

ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवा विभाग द्वारा समर्थित इस चैंपियनशिप में 25 से अधिक राज्यों और 20 अतिरिक्त टीमों के भाग लेने की उम्मीद है जिसमें लगभग 200 पैरा तलवारबाज शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 ⁠

पीएसएओ के अध्यक्ष कमला कांत रथ ने कहा, ‘‘हम भुवनेश्वर में राष्ट्रीय पैरा तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करके रोमांचित हैं। यह प्रतियोगिता सिर्फ हमारे पैरा-एथलीटों की असाधारण प्रतिभा को ही सामने नहीं लाएगी बल्कि खेल विकास के लिए ओडिशा की मजबूत प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में