उत्तर प्रदेश की चंडीगढ़ की जीत में चमके भुवनेश्वर और रिज्वी

उत्तर प्रदेश की चंडीगढ़ की जीत में चमके भुवनेश्वर और रिज्वी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 07:07 PM IST

कोलकाता, चार दिसंबर (भाषा) समीर रिज्वी के अर्धशतक के बाद भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने बृहस्पतिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में चंडीगढ़ को 40 रन से हरा दिया।

उत्तर प्रदेश के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर (23 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी।

उत्तर प्रदेश ने इससे पहले रिज्वी की 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से 70 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (41 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों से 67 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 212 रन बनाए।

सिद्धार्थ यादव ने भी रन आउट होने से पहले 12 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 28 रन बनाए।

चंडीगढ़ की ओर से तेज गेदबाज संदीप शर्मा ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (61 रन, 35 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला।

विकेटकीपर निखिल ठाकुर (28 गेंद में 32 रन) और अमृत लुबाना (23 गेंद में 30 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था।

हैदराबाद ने कम स्कोर वाले मैच में जम्मू-कश्मीर को चार विकेट से हराया।

हैदराबाद ने नितिन साई यादव (17 रन पर तीन विकेट) और चामा मिलिंद (31 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंबदाजी से जम्मू-कश्मीर को 19.3 ओवर में 112 रन पर समेटने के बाद तन्य त्यागराजन (50) के अर्धशतक से 15.1 ओवर में छह विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की।

गोवा ने रोमांचक मुकाबले में बिहार को पांच विकेट से हराया।

बिहार ने एस गनी (60), वैभव सूर्यवंशी (46) और आकाश राज (40) की पारियों से सात विकेट पर 180 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया लेकिन गोवा ने सुयश प्रभुदेसाई (79) और कश्यप बखाले (64) के अर्धशतक से 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता