बिबियानो फर्नांडीस ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की
बिबियानो फर्नांडीस ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने श्रीलंका में होने वाली सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
लगभग दो महीने से गोवा में ट्रेनिंग ले रही भारतीय टीम शनिवार दोपहर कोलंबो पहुंचेगी।
भारत को ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसका सामना मालदीव (16 सितंबर), भूटान (19 सितंबर) और पाकिस्तान (22 सितंबर) से होगा। सेमीफाइनल 25 सितंबर को और फाइनल 27 सितंबर को होगा।
भारत गत चैंपियन है जिसने पिछले साल भूटान में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-17 खिताब जीता था।
टीम का लक्ष्य एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2026 के लिए क्वालीफाई करना है जिसके लिए क्वालीफायर नवंबर 2025 में अहमदाबाद में होंगे।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



