चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका! IPL 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, UAE से वापस लौटे भारत, जानिए वजह

चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका! IPL 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, UAE से वापस लौटे भारत, जानिए वजह

चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका! IPL 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, UAE से वापस लौटे भारत, जानिए वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 29, 2020 8:01 am IST

नईदिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2020 (IPL 2020) से बाहर हो गए हैं। सीएसके ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। सीएसके के ट्विट पर से ट्वीट किया या है जिसमें लिखा गया है कि रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रहेंगे। सीएसके की पूरी टीम इस मुश्किल समय में उनके और उनके परिवार के साथ है। सोशल मीडिया पर जैसे ही रैना के बारे में ये खबर आई है फैन्स हैरान और चकित हैं। हालांकि अभी रैना के टूर्नामेंट से बाहर होने का खुलासा नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कहा निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी, संकटकाल में अभिभावकों से नहीं वसूलने दी जाएगी अनाप-शनाप फीस

बता दें कि रैना टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैंं। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाना है। अभी हालांकि रैना के तरफ से इस बार में कोई ट्वीट नहीं आया है। रैना के फैन्स उनकी तरफ से ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं। अब जब रैना आईपीएल से बाहर हो गए हैं तो यकीनन फैन्स के लिए यह निराशा भरी खबर है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन, CM भूपेश बघेल और विधान…

गौरतलब है कि सीएसके टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसमें एक भारतीय तेज गेंदबाज भी शामिल है। सीएसके टीम का क्वारंटीन अब 1 सितंबर तक बढ़ गया है। आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है, टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। अभी 15 अगस्त को ही रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए कई गांव, मुख्यालय…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com