Rishabh Pant के तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक रहेंगे क्रिकेट से दूर

Rishabh Pant के तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक रहेंगे क्रिकेट से दूर : Rishabh Pant's badly injured in road accident

Rishabh Pant के तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक रहेंगे क्रिकेट से दूर

पंत (25) के करीबी सूत्रों ने बताया कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

Modified Date: January 5, 2023 / 06:43 am IST
Published Date: January 5, 2023 6:43 am IST

नई दिल्ली । Rishabh Pant’s badly injured in road accident टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत बीते दिनों एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद से ही उनका देहरादून में इलाज चल रहा था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगे के इलाज के लिए उन्हें मुंबई भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि पंत को घुटने के ऑपरेशन के लिए लंदन भेजा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस चोट से उबरने के लिए उन्हें करीब 9 महीने का समय लग सकते हैं।

यह भी पढ़े :  भारत में बढ़ रहे बीएफ.7 वेरिएंट के केस, इस राज्य में मिले चार नए मरीज … 

Rishabh Pant’s badly injured in road accident  मुंबई में उनके MRI स्कैन किए जाएंगे, जिससे लिगामेंट टीयर की गंभीरता का पता चलेगा, लेकिन इतना साफ है कि वह लंबे वक्त के लिए मैदान में लौट नहीं पाएंगे। इस बीच इनसाइ़डस्पोर्ट ने एक अनाम बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया है कि पंत को सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़े :  भारत में बढ़ रहे बीएफ.7 वेरिएंट के केस, इस राज्य में मिले चार नए मरीज … 


लेखक के बारे में