बोलोगना ने तोरिनो को हराया, वेरोना ने लीसे से ड्रा खेला

बोलोगना ने तोरिनो को हराया, वेरोना ने लीसे से ड्रा खेला

बोलोगना ने तोरिनो को हराया, वेरोना ने लीसे से ड्रा खेला
Modified Date: November 28, 2023 / 10:59 am IST
Published Date: November 28, 2023 10:59 am IST

रोम, 28 नवंबर (एपी) जियोवानी फैबियन और जोशुआ जर्कजी के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से बोलोगना फुटबॉल क्लब ने सोमवार को यहां सीरी ए फुटबॉल लीग में तोरिनो को 2-0 से हराया।

बोलोगना इस तरह लीग तालिका में दो पायदान की उछाल से छठे स्थान पर पहुंच गया है। ब्रेक से पहले उसे फियोरेंटिना से पराजित होने से पहले 10 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

उसके लिए फैबियन ने 56वें मिनट में और जर्कजी ने इंजुरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल किये।

 ⁠

वेरोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीसे के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला।

वेरोना तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर बना हुआ है जबकि लीसे 13वें स्थान पर पहुंच गया है।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में