गेंदबाज 2024 के खराब सत्र से सबक लेकर इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहें है: प्रसिद्ध कृष्णा

गेंदबाज 2024 के खराब सत्र से सबक लेकर इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहें है: प्रसिद्ध कृष्णा

गेंदबाज 2024 के खराब सत्र से सबक लेकर इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहें है: प्रसिद्ध कृष्णा
Modified Date: April 27, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: April 27, 2025 6:32 pm IST

… अपराजिता उपाध्याय …

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) भारत और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र में चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की है। उन्होंने इसका श्रेय गेंदबाजों की मेहनत को देने के साथ कुछ हद तक लार के इस्तेमाल की छूट को भी दिया। लार के इस्तेमाल की मदद से गेंदबाज गेंद को आखिरी ओवरों में रिवर्स स्विंग करा पा रहे हैं। आईपीएल के 2024 सत्र में बड़े स्कोर वाले कई मैच देखने को मिले थे जिसमें गेंदबाजों को बल्लेबाजों के दबदबे के सामने जवाब तलाशना पड़ा था  प्रसिद्ध को लगता है कि इस सत्र में गेंदबाजों ने अब तक ‘थोड़ी बढ़त’ हासिल की है। प्रसिद्ध ने ‘जियोहॉटस्टार प्रेस रूम’ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है कि हमने एक खराब सत्र से सीख ली है। गेंदबाजों ने वास्तव में चीजों को समझने में बहुत अधिक समय नहीं लिया। उन्होंने अपने काम को शानदार तरीके से किया और योजनाओं पर खरे उतरे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हर बार जब आप किसी को अपना ओवर पूरा करते हुए देखते हैं। या कोई भी गेंदबाजी करने वाली टीम अपनी पूरी रणनीति पर काम करती है, तो यह स्पष्ट है कि उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने खराब सत्र से सीख ली है।’’ कर्नाटक के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘सभी ने अच्छा काम किया है। मुझे बहुत खुशी है कि गेंदबाजों का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा, टीमें नियमित अंतराल पर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पा रही है।’’ आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटा दिया था। यह प्रतिबंध मूल रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य एहतियात के तौर पर लागू किया गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज प्रसिद्ध ने स्वीकार किया कि लार के इस्तेमाल की छूट का भी प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसने थोड़ी भूमिका निभाई है क्योंकि अगर आप देखें कि लार के साथ गेंद क्या करती है। भले ही यह मुकाबला 120 गेंदों का ही हो लेकिन लार के इस्तेमाल से गेंद की चमक बनी रहती है। इसका मतलब है कि आपको विकेट मिल सकता है।’’ इस 29 साल के गेंदबाज ने मौजूदा सत्र में आठ मैचों में 16 विकेट लिये है लेकिन चोट के कारण वह इस लीग के पिछले तीन सत्र में ज्यादातर मैचों से दूर रहे थे। कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने माना कि खुद बाहर रह कर लीग में सभी को खेलते हुए देखना ‘बहुत कठिन’ था, लेकिन उन्होंने अपनी वापसी को मजबूत मानसिकता के साथ किया। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में आने पर मैं सोच रहा था कि पहले की तरह गेंदबाजी जारी रखूं या कुछ अलग करने की कोशिश करूं। मैं ऐसा गेंदबाज बनना चाहता था जो अधिक प्रभाव डाल कर खेल को नियंत्रित करने में सक्षम हो। मुझे खुशी है कि अब तक ऐसा करने में सफल रहा हूं।’’ भाषा आनन्द नमितानमिता

 ⁠

लेखक के बारे में