गेंदबाजों ने बेनक्रोफ्ट से गलतफहमी दूर कर ली है : पेन

गेंदबाजों ने बेनक्रोफ्ट से गलतफहमी दूर कर ली है : पेन

गेंदबाजों ने बेनक्रोफ्ट से गलतफहमी दूर कर ली है : पेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: May 19, 2021 12:54 pm IST

होबार्ट, 19 मई (भाषा ) आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनके गेंदबाजों ने कैमरन बेनक्रोफ्ट के साथ गलतफहमी दूर कर ली है जिन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि केपटाउन टेस्ट के दौरान सभी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को गेंद से छेड़खानी मामले की जानकारी थी ।

पेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ बार बार यह मसला उठने से वे आजिज आ चुके हैं लेकिन उस टेस्ट का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़ रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब सभी का मूड ठीक है।मुझे लगता है कि उन्होंने बेनक्रोफ्ट से बात कर ली है और गलतफहमी दूर हो गई है।अब सभी को यहां से आगे बढना चाहिये ।’’

 ⁠

पेन ने कहा ,‘‘ हम सभी परिपक्व हैं और सभी ने एक दूसरे से संपर्क करके मामला सुलझा लिया है।’’

इससे पहले पैट कमिंस समेत आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कहा था कि 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी । इससे पहले घटना में शामिल रहे गेंदबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया था कि बाकी गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी ।

कमिंस, जोश हेजलवुड , मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन उस श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी । उन्होंने अफवाहें फैलाने पर भी रोक लगाने की मांग की ।

बयान में कहा गया ,‘‘हमें अपनी ईमानदारी पर गर्व है । यह निराशाजनक है कि 2018 के केपटाउन टेस्ट को लेकर कुछ पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने हमारी ईमानदारी पर शक किया । ’’

इसमें कहा गया ,‘‘हम कुछ तथ्यों की जानकारी फिर देना चाहते हैं ।हमें नहीं पता था कि मैदान पर कोई पदार्थ लाया गया है और गेंद से छेड़छाड़ की गई है ।हमें बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर देखने के बाद ही पता चला ।’’

चारों गेंदबाजों ने कहा कि उन्होंने सबक ले लिया है और अब इस मामले से आगे बढने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ उस दिन मैदान पर जो भी हुआ, वह गलत था और नहीं होना चाहिये था । हम सभी ने सबक ले लिया है और हम चाहते हैं कि लोग आने वाले समय में हमारे अच्छे खेल और बर्ताव को लेकर याद रखें । अब अफवाहों पर विराम लगना चाहिये ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में