ब्रिटिश ओपन के 2023 और 2024 के स्थलों की पुष्टि
ब्रिटिश ओपन के 2023 और 2024 के स्थलों की पुष्टि
सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड), सात दिसंबर (एपी) ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2023 में रॉयल लिवरपूल और 2024 में रॉयल ट्रून में खेला जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल ब्रिटिश ओपन का आयोजन नहीं हो पाया था। इसे रॉयल सेंट जार्ज में आयोजित किया जाना था। यह 1945 के बाद पहला अवसर था जबकि इस टूर्नामेंट को रद्द किया गया।
अगले ब्रिटिश ओपन का आयोजन मशहूर केंट लिंक्स में 11 से 18 जुलाई 2021 को किया जाएगा। सेंट एंड्रयूज में 2022 में 150वां ओपन आयोजित किया जाएगा।
ब्रिटिश ओपन सर्वाधिक 12 बार रॉयल लिवरपूल में आयोजित किया गया है। यहां टूर्नामेंट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब रोरी मैकलारॉय चैंपियन बने थे। स्कॉटलैंड के रॉयल ट्रून में यह टूर्नामेंट नौ बार खेला गया है। हेनरिक स्टेनसन ने 2016 में यहां खिताब जीता था।
एपी पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



