दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे बुगाथा | Bugtha to spearhead Indian challenge at Delhi Half Marathon

दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे बुगाथा

दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे बुगाथा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 18, 2020/8:35 am IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन श्रीनू बुगाथा 29 नवंबर को यहां होने वाली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।

टाटा मुंबई मैराथन 2020 के चैंपियन बुगाथा अभिषेक पाल, अविनाश साब्ले और प्रदीप सिंह के साथ पुरुष वर्ग में कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

पाल और साब्ले ने 2018 की हाफ मैराथन में प्रभावित किया था जबकि 3000 मीटर स्टीपलचेज के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक साब्ले पिछले साल इस स्पर्धा में 1952 के बाद ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने थे। प्रदीप ने 2018 में टाटा मुंबई मैराथन में हाफ मैराथन जीती थी।

महिला वर्ग में इस साल टाटा मुंबई मैराथन में हाफ मैराथन स्पर्धा जीतने वाली पारूल चौधरी, संजीवनी जाधव, मोनिका अथारे और चिंता यादव भारतीय चुनौतीय की अगुआई करेंगी।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)