बायर्न ने शाल्के को 8 . 0 से हराया

बायर्न ने शाल्के को 8 . 0 से हराया

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

बर्लिन, 19 सितंबर ( एपी ) गत चैम्पियन बायर्न म्युनिख ने दर्शकों के बिना बहाल हुई बुंदेस्लिगा फुटबॉल के पहले मैच में शाल्के को 8 . 0 से हराया ।

शाल्के पिछले 17 मैचों से जीत नहीं सकी है जबकि बायर्न का विजय अभियान 22 मैचों का हो गया है ।

बायर्न के लिये सर्जी नाबरी ने हैट्रिक लगाई।

पहले इस मैच के लिये 7500 दर्शकों को स्टेडियम में अनुमति देने की योजना थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढने के बाद यह फैसला वापिस ले लिया गया ।

एपी

मोना

मोना