Kanker News: गांव में फैली एक खबर और ग्रामीणों में भड़क उठा आक्रोश, आमाबेड़ा जाने वाले सारे रास्ते बंद, मामले का वीडियो भी आया सामने

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब ग्रामीणों ने आमाबेड़ा जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 02:07 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 02:07 PM IST

kanker news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आमाबेड़ा जाने वाले रास्ते बंद
  • पेड़ काटकर सड़क अवरुद्ध
  • गांव में तनावपूर्ण स्थिति

Kanker News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब ग्रामीणों ने आमाबेड़ा जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। यह कदम उस सूचना के बाद उठाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों के क्षेत्र में पहुंचने की खबर सामने आई थी।

सड़कों पर उतरे ग्रामीण

Kanker News: जानकारी के अनुसार, ईसाई समुदाय के लोगों के पहुंचने की सूचना फैलते ही गांव में आक्रोश का माहौल बन गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और आमाबेड़ा की ओर जाने वाले प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आसपास के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हुई।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश शुरू की और हालात को नियंत्रित करने के प्रयास किए।

ग्रामीणों ने बताई वजह

Kanker News: ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें क्षेत्र में बाहरी लोगों की अचानक बड़ी संख्या में मौजूदगी को लेकर आपत्ति है, जिसके चलते उन्होंने विरोध का रास्ता अपनाया। वहीं प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

रास्ते क्यों बंद किए गए?

बाहरी लोगों के पहुंचने की खबर पर।

कहां की घटना है?

कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में।

पुलिस की भूमिका क्या?

शांति बनाए रखने के लिए तैनाती।